जयपुरः विधायक निधि में कथित कमीशनखोरी के मामले में विधानसभा में सदाचार कमेटी की बैठक हुई. कमेटी के सामने तीनों विधायक हाजिर हुए. कमेटी के चेयरमैन कैलाश वर्मा ने कहा कि तीनों विधायकों ने अपना पक्ष रखा हैं. पैन ड्राइव और कुछ फोटोग्राफ्स भी हमें दिए है.
12 जनवरी तक रोजाना कमेटी की बैठक होगी. कमेटी सम्पूर्ण तथ्यों की जांच में जुटी है. इसके पश्चात एक विशेष कमेटी की बैठक होगी. रिपोर्ट बनाकर विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी जाएगी. कल BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को कमेटी ने बुलाया.