जयपुर: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है. सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे है.
केंद्र सरकार की हठधर्मिता जो किसनों कि मांग पूरी नहीं कर रही है. जब किसान लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं तो उनके आंदोलन को कुचलने की तैयारी की जा रही है.
2 साल पहले किसानों से जो वादे किए थे वह अब तक पूरे नहीं किए गए हैं. राहुल गांधी ने किसानों के लिए घोषणा की है कि अगर सत्ता में आएंगे तो MSP पर कानूनी प्रावधान बनाएंगे.
#Jaipur: किसान आंदोलन पर बोले सचिन पायलट
— First India News (@1stIndiaNews) February 14, 2024
कहा-'किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे, केंद्र सरकार की हठधर्मिता जो किसानों की मांग पूरी नहीं कर...#KisanAndolan2024 #FarmersProtest2024 #Congress @SachinPilot @INCRajasthan @TonkZiya pic.twitter.com/NBiC6Vuwxx