लेबनान में सीरियल पेजर्स ब्लास्ट, हिजबुल्लाह सांसद के बेटे सहित 9 लोगों की मौत, 2700 से अधिक घायल

लेबनान में सीरियल पेजर्स ब्लास्ट, हिजबुल्लाह सांसद के बेटे सहित 9 लोगों की मौत, 2700 से अधिक घायल

नई दिल्लीः लेबनान में सीरियल पेजर्स ब्लास्ट हुआ है. पेजर्स में हुए सीरियल ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई है. पेजर ब्लास्ट में हिजबुल्लाह सांसद के बेटे की भी मौत हुई है. वहीं 2800 से ज्यादा लोग घायल हुए है जिनमें से 200 की हालात गंभीर है.

उग्रवादी समूह के मेंबर की 10 साल की बेटी की भी हादसे में मौत हुई है. पेजर ब्लास्ट में इजराइल का हाथ होने का शक जताया जा रहा है. ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी और हिजबुल्लाह के लड़ाके भी घायल हुए है. हमले के बाद लेबनान सरकार ने सभी लोगों से अपने पास रखे पेजर फेंकने को कहा है. 

 

बता दें कि पेजर एक वायरलेस डिवाइस होता है जिसको संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए यूज किया जाता है. आमतौर पर छोटे स्क्रीन और लिमिटेड कीपैड के साथ आता है. पेजर की मदद से अलर्ट को जल्दी प्राप्त किया जा सकता है. और पता लगाया जा सकता है.