सीकरः खाटूश्यामजी के दर्शन 19 घंटे बंद रहेंगे. कमेटी ने सूचना जारी की है. श्याम धणी का दरबार विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रृंगार के कारण आम दर्शनार्थ बंद रहेगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सूचना जारी कर श्रद्धालुओं को जानकारी दी है. विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रृंगार के चलते दर्शन नहीं हो सकेंगे.
25 सितंबर की रात्रि 10 बजे मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थ बंद होंगे. जो 26 सितंबर की शाम 5 बजे बाद ही खुलेंगे. कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने भक्तों से अपील की. श्रद्धालुगण इस समयावधि के बाद ही दर्शन को पधारें.