जयपुर: SIR पर सियासत जारी है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने SIR पर बीजेपी को घेरा. बीजेपी ने पलटवार किया है BJP प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बगड़ी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ भ्रम की राजनीति करती है, झूठ बोलकर गुमराह करने की कोशिश हो रही है.100 गज के मकान में 200 मतदताओं के नाम, अगर उसकी जाँच हो रही है तो कांग्रेस आपत्ति क्यों ? नाम हटाने और जोड़ने का काम निर्वाचन आयोग है, इसमें राजनीति करना ठीक बात नहीं है.
100 गज के मकान में 200 मतदाताओं के नाम दर्ज, जांच पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों ? बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ भ्रम की राजनीति कर रही है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई जगहों पर 100 गज के मकान में 200 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं.अगर ऐसे मामलों की जांच की जा रही है तो इसमें गलत क्या है? निर्वाचन आयोग का काम ही नाम जोड़ना और हटाना है, इसमें राजनीति करना ठीक नहीं है.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस ने SIR की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए है पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने साफ कहा कि कि SIR प्रक्रिया पूरी तरह से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चल रही है. इसके लिए बूथ लेवल एजेंट BLA-1 और BLA-2 नियुक्त किए गए हैं. आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत BLA-2 को दिया गया है. किसी भी मतदाता का नाम न तो मनमाने ढंग से जोड़ा जा रहा है और न ही हटाया जा रहा है. यदि कोई फॉर्म अधूरा है या आवश्यक दस्तावेज पूरे नहीं हैं, तो निर्वाचन आयोग उसे नियमानुसार देखेगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बगड़ी ने कहा कि पार्टी चाहती है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में बने रहें.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं को फर्जी वोटरों के हटने से परेशानी हो रही है. इसी वजह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेता SIR प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. श्रवण सिंह बगड़ी ने राहुल गांधी पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे विदेश जाकर भारत के संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. कांग्रेस लगातार निर्वाचन आयोग पर दबाव बनाने का काम कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है और उसे अपना काम निष्पक्षता से करने दिया जाना चाहिए. भाजपा नेता ने दोहराया कि SIR का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाना है, ताकि कोई भी फर्जी या अवैध मतदाता चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित न कर सके. उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों के तहत सही मतदाता हैं, उनके नाम किसी भी सूरत में नहीं हटाए जाएंगे.