SMS अस्पताल में अग्निकांड को लेकर CM भजनलाल शर्मा काफी व्यथित, बड़े स्तर पर गिर सकती जिम्मेदारों पर गाज

SMS अस्पताल में अग्निकांड को लेकर CM भजनलाल शर्मा काफी व्यथित, बड़े स्तर पर गिर सकती जिम्मेदारों पर गाज

जयपुर : SMS अस्पताल में अग्निकांड को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा काफी व्यथित नजर आए. मुख्यमंत्री देर रात अस्पताल पहुंचकर मरीजों और उनके परिजनों से मिले. इसके साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की. सूत्रों के मुताबिक घटनाक्रम को हाईलेवल ने काफी गंभीरता से लिया है. ऐसे में अस्पताल में बड़े स्तर पर जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है. 

घटनाक्रम की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी का गठन किया जा रहा है. साथ ही अस्पताल में प्रशासनिक पद पर बड़े फेरबदल के भी संकेत मिल रहे हैं. इस दर्दनाक हादसे में 4 पुरुष और 2 महिलाओं समेत 6 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है. घटनाक्रम में भीषण आग में जलने और दम घुटने से मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा ICU और सेमी ICU में भर्ती कुल 18 मरीज दूसरी जगहों पर शिफ्ट किए गए हैं.

इन मरीजों में से 11 मरीज उस ICU में थे भर्ती जहां भीषण आग लगी. जबकि 13 मरीज नजदीक के सेमी ICU में ट्रीटमेंट ले रहे थे. इन मरीजों में से भी आधा दर्जन मरीजों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, कलेक्टर जितेन्द्र सोनी, SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी अस्पताल में मौजूद हैं. 

अग्निकांड के मृतकों के नाम आए सामने: 
अग्निकांड के मृतकों के नाम सामने आ गए हैं. अग्निकांड में भरतपुर के श्रीनाथ, रुकमणि और खुसमा की मौत हुई है. वहीं सांगानेर के बहादुर, सीकर के पिंटू और आंधी के दिलीप की अग्निकांड में मौत हुई है. घायल 5 मरीजों की हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी घायलों का हालचाल जान कुछ देर पहले ही अस्पताल से निकले हैं.