जयपुर: SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लगी भीषण आग में 6 पुरुष और 2 महिलाओं समेत 8 मरीजों ने जान गंवा दी है. इस दर्दनाक हादसे की घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जांच के आदेश दिए है. हादसे की जांच के लिए कमेटी की घोषणा की गई है.
चिकित्सा विभाग आयुक्त इकबाल खान की अध्यक्षता में कमेटी की घोषणा की गई है. अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन राजमेस मुकेश कुमार मीणा, मुख्य अभियंता राजमेस चंदन सिंह मीणा, मुख्य अभियंता विद्युत पीडब्ल्यूडी अजय माथुर, अतिरिक्त प्रधानाचार्य SMS मेडिकल कॉलेज आरके जैन एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी नगर निगम जयपुर को सदस्य बनाया गया है.
कमेटी ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना की डिटेल रिपोर्ट देगी. आग लगने के कारणों, आग पर काबू पाने की व्यवस्था, मरीजों की सुरक्षा व उन्हें वहां से बाहर निकालने इंतजाम, भविष्य में ऐसी आगजनी की घटनाओं से हॉस्पिटल को बचाने, ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए व्यवस्था की विस्तार से जांच होगी.