SMS के ट्रोमा सेंटर में आग की घटना, एसएमएस अधीक्षक डॉ.सुशील भाटी को पद से हटाया

SMS के ट्रोमा सेंटर में आग की घटना, एसएमएस अधीक्षक डॉ.सुशील भाटी को पद से हटाया

जयपुरः SMS के ट्रोमा सेंटर में आग की घटना को लेकर अब एक्शन लिया गया है. एसएमएस अधीक्षक डॉ.सुशील भाटी एवं ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ को पद से हटाया गया है. अधिशाषी अभियंता को निलंबित किया गया है. फायर सेफ्टी का काम देख रही एजेंसी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए दए गए है.