श्रीगंगानगर: श्रीकरणपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी इलाके में तेज बारिश हो रही है. उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. तेज बारिश के चलते सड़कों पर बरसाती पानी जमा हुआ है. भारत माला गंगानगर सड़क मार्ग पर बारिश के चलते विद्युत पोल टूटे है. विद्युत पोल टूटने से सड़क पर बिजली का तार गिरा. तो वहीं कई जगह कस्बे में सड़कों पर बरसाती पानी भरा है.
तो वहीं बूंदी जिले में मौसम का मिजाज बिगड़ा है. बिजली की गड़गड़हाट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई है. कस्बे सहित तालेड़ा,केशोरायपाटन और हिंडोली उपखंड क्षेत्र में बारिश हो रही है. किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई है. किसानों की धान की फसल पककर तैयार हो गई है. किसानों को काफी नुकसान होगा. तेज हवाओं के कारण धान की फसल खेतों में बिछी है.