दोबारा होगी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट परीक्षा, चयन बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय

दोबारा होगी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट परीक्षा, चयन बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय

जयपुरः कर्मचारी चयन बोर्ड से स्टेनो परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट परीक्षा दोबारा होगी. 19,20 मार्च को हुई स्किल स्टेनो परीक्षा निरस्त की गई. इसके बाद अब परीक्षा दोबारा होगी. चयन बोर्ड बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया गया है. 

मई माह के अंत में स्किल टेस्ट दोबारा होगा. तीसरी पारी में डिक्टेशन में डिस्टरबेंस हुआ था. अभ्यर्थियों की शिकायत की जांच के आधार पर बोर्ड ने निर्णय लिया. 

Advertisement