INDW vs IREW: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को लेकर टीम इंडिया का ऐलान, इसे बनाया कप्तान

INDW vs IREW: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को लेकर टीम इंडिया का ऐलान, इसे बनाया कप्तान

नई दिल्लीः भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. ऐसे में सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में स्मृति मंधाना को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. और उन्हें टीम की कमान सौंपी है. वहीं दीप्ति शर्मा उपकप्तान बनाया गया है. 

सीरीज में हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह टीम से आराम दिया गया है. जबकि अरुंधति रेड्डी, शैफाली वर्मा और राधा यादव को भी टीम से बाहर रखा है. वहीं प्रतिका रावल और हरलीन देओल को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है. हरलीन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था. यही कारण है कि उन्हें टीम में जगह दी गई है. इसके अलावा उमा छेत्री और, ऋचा घोष को बतौर विकेटकीपर विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया है. बल्लेबाज में जेमिमा रोड्रिग्स और राघवी बिस्ट को शामिल किया गया है. 

भारत की महिला टीम: 
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे. 

आयरलैंड की टीमः
गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कोल्टर रीली, अलाना डाल्जेल, लौरा डेलानी, जॉर्जिना डेम्पसी, सारा फोर्ब्स, अरलीन केली, जोआना लॉफ्रान, एमी मैगुइर, लिआ पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट, ऊना रेमंड-होए, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल.