जयपुरः उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दीया कुमारी अध्यक्षता में एवं प्रमुख सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति राजेश यादव तथा पर्यटन आयुक्त रूकमणि रियाड़, जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव एवं जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर की मौजूदगी में बुधवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में 27 एवं 28 जुलाई को जयपुर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय तीज उत्सव की तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके निवास पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को भेंट कर जयपुर में आयोजित हो रहें तीज उत्सव में पधारने के लिए आमंत्रित किया. इससे पूर्व मंगलवार को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को भी तीज उत्सव में पधारने के लिए आमंत्रित किया है. उप मुख्यमंत्री ने बताया कि तीज उत्सव में शामिल होने के लिए राजस्थान विधानसभा सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को भी मंगलवार को आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर राज्य का पूरा मंत्री मंडल भी आमंत्रित किया जा रहा है. जयपुर के विधायक एवं पार्षद एवं जन प्रतिनिधिगण भी तीज उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किये जा रहें हैं. उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि तीज उत्सव युवा पीढ़ी के लिए राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति परम्पराओं से रूबरू होने का अवसर है. उन्होंने बताया कि इस बार तीज उत्सव बड़े स्तर पर मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि भव्य रूप से आयोजित होने वाले तीज उत्सव में राजस्थान की लोक कलाओं में निपुण लगभग 200 लोक - कलाकार अपनी कलाओं के प्रदर्शन से जयपुर वासियों सहित यहां आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को अभिभूत करेंगे.
*महिलाओं की अधिक संख्या में हो सहभागिता*
उप मुख्यमंत्री को पर्यटन विभाग की ओर से सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा का प्रस्तुति करण दिया गया. उप मुख्यमंत्री ने आयोजन में जयपुर की परम्परा अनुसार ज्यादा से ज्यादा महिलाएं शामिल होने की बात कही. उन्होंने इस अवसर पर महिलाओं को अधिकतम संख्या में पधारने के लिए सार्वजनिक रूप से निमंत्रण देकर सहभागिता के लिए निर्देश दिए.
*महिला पंडित भी करेंगी पूजन*
दीया कुमारी ने बताया कि इस बार तीज माता के पूजन के लिए महिला पंडित भी होंगी. इसके साथ ही अलग से महिलाओं की झांकी होंगी. वहीं छोटी चौपड़ पर एक दिन 27 जुलाई को बड़ा मंच लगाकर तीज सवारी की आरती पूजा की जाएगी. पौण्ड्रीक पार्क में दो दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा.
*छोटी चौपड़ पर पूजा*
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इसबार एक छोटी चौपड पर एक बड़ा मंच लगााकर भव्यता से तीज माता सवारी की पूजा की जाएगी. जिसमें राजयपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के शामिल होने की सम्भवना है. उन्होंने बताया कि वहां लोक कलाकारों द्वारा कलाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
*सजीव प्रसारण*
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि तीज उत्सव का विभिन्न चैनलों से सजीव प्रसारण के साथ ही डीओआईटी की मदद पूरे राजस्थान में लगभग 200 स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.
*भव्य शोभायात्रा*
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तीज माता की भव्य शोभायात्रा में सजे धजे हाथी, ऊंट, घोड़े, बैल, बैण्ड, शहनाई-नगाड़ों का लवाजमा होगा. इसके साथ ही राजस्थान के रंग उमंग को अपनी कलाओं से प्रदर्शित करने वाले लोक कलाकार भी होंगे.
*महिलाओं का मेला*
दीया कुमारी ने कहा कि पौण्ड्रीक पार्क में महिलाओं के लिए विशेष रूप से तीज मेले का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि तीज उत्सव पर जयपुर की महिलाएं रंग बिरंगी राजस्थानी पारंपरिक पोषाक पहनती हैं,श्रंगार करती हैं, लहरियां ओढ़ती हैं, झूले झूलती हैं एवं घेवर जैसी स्वादिष्ट मिठाईयां खाती हैं और बाजारों में खरीदारी भी करती हैं. इसी को ध्यान रखते हुए इस बार महिलाओं के लिए पौण्ड्रीक पार्क में तीज मेला आयोजित किया जाएगा.
*क्राफ्ट मार्केट*
पौण्ड्रीक पार्क में मेले में महिलाओं के द्वारा तैयार सामान का क्राफ्ट मार्केट लगाया जाएगा. मेले में फूड स्टाल्स् के साथ महिलाओं के लिए झूले, मेहन्दी माण्डणे की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि पौण्ड्रीक पार्क में लोक कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शन भी किया जाएगा.