ब्यावर: ट्रेलर की टक्कर से टेंपो के खाई में गिरने का मामले में टेंपो सवार दंपति और दो बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई. एक ही परिवार के 6 सदस्य टेंपो में सवार होकर अपने भाई के घर जा रहे थे. सभी टेंपो सवार ब्यावर के सेंदड़ा रोड स्थित मोती नगर के निवासी थे.
इसी दौरान टेंपो खाई में गिर गया. सदर थाना क्षेत्र के पखारिया वास घाटे की ये घटना है. दंपति और दो बच्चों के शव को AKH की मोर्चरी में रखवाया गया है. घटना की सूचना के बाद सीओ सिटी राजेश कसाना और सिटी थाना के एसआई रोडू राम सहित पुलिस कर्मी AKH पहुंचे. दो घायल बच्चियों से घटना के बारे में जानकारी ली.