उदयपुर: उदयपुर के गोगुंदा में आदमखोर लेपर्ड का आतंक और खौफ बरकरार है. ग्रामीण घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. दर्जनों गांवों में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं. अभी राठौड़ों का गुड़ा गांव की 3 किमी की रेंज में लेपर्ड की लोकेशन बताई जा रही है.
आदमखोर लेपर्ड मूवमेंट कर रहा है और इंसान दिखाई देते ही उनपर जानलेवा हमला कर रहा है. सर्च टीमों ने आदमखोर लेपर्ड को राठौड़ों का गुड़ा गांव में घेर रखा है. तमाम इंतजामात के बावजूद अब तक 9 इंसानों को लेपर्ड जिंदा खा चुका है. कई दिनों से इलाके के सैकड़ों बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. किसानों की खेती-बाड़ी ठप पड़ी है. भयग्रस्त गांवों में इंसानों के साथ-साथ मवेशियों की भी बेडरूम में रातें कट रही हैं.
अंबा माता मंदिर के समीप एक बार फिर से दिखा पैंथर :
बता दें कि हालही में नांदेशमा मुख्य सड़क मार्ग अंबा माता मंदिर के समीप एक बार फिर से पैंथर दिखा. पैंथर झाड़ियों से निकलकर रोड किनारे टहलता हुआ नजर आया. नांदेशमा के कैलाश पालीवाल ने अपनी कार में बैठकर वीडियो बनाया.
देर रात जसवंतगढ़ से घर जाते समय ये वीडियो बनाया. इससे पहले कृष्ण गोपाल पालीवाल, हितेष वैष्णव ने भी पैंथर के वीडियो बनाए थे. लगातार मुख्य सड़क मार्ग पर पैंथर की मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को पैंथर साइटिंग की सूचना दी. ग्रामीणों ने पैंथर को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है.