बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म 'एल 2: एम्पुरान', पहले दिन फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी

बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म 'एल 2: एम्पुरान', पहले दिन फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी

नई​ दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'एल 2: एम्पुरान' छाई. मोहनलाल-पृथ्वीराज की ‘एल 2: एम्पुरान’ ने इतिहास  रच दिया है. फिल्म पहले दिन देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. फिल्म मलयालम की हाईएस्ट ओपनर बनी , पहले करोड़ों रुपए कमाए.

भारत में 22 करोड़ रुपए के दमदार कलेक्शन के साथ खाता खोला. कन्नड़ में फिल्म ने 0.05 करोड़, तेलुगू में 1.2 करोड़ रुपए कमाए. तमिल में 0.8 करोड़ और हिंदी में 0.5 करोड़ की कमाई की. आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सिकंदर से पहले एल2 एम्पुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं.

मोहनलाल अभिनीत एल2: एम्पुरान (एल2ई) का निर्माण एंटनी पेरुंबवूर, लाइका प्रोडक्शंस और गोकुलम मूवीज़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है. फिल्म की कहानी मुरली गोपी ने लिखी है और इसका संगीत दीपक देव ने दिया है. मूवी की सिनेमैटोग्राफी सुजीत वासुदेव ने की है और संपादन अखिलेश मोहन ने किया है. 

Advertisement