पाली: पाली संभाग के सबसे बड़े बांध के 10वीं बार गेट खुल सकते है. पाली संभाग के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज 56.10 फीट पहुंचा. शुक्रवार को जवाई में 5987.00MCFT के साथ 56.10 फीट पहुंच चुका.
पाली संभाग के सबसे बड़े बांध के 10वीं बार खुल सकते गेट
— First India News (@1stIndiaNews) September 27, 2024
पाली संभाग के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज पहुंचा 56.10 फीट, शुक्रवार को जवाई में 5987.00MCFT के साथ 56.10 फीट पहुंच चुका...#Pali #RajasthanWithFirstIndia @DcDmPali pic.twitter.com/hlK7gfpntQ
जवाई बांध के सहायक सेई बांध के सुरंग से पानी की आवक हो रही है. जवाई बांध अभी भी करीब 5.20 फीट खाली है. जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है. जवाई बांध अब तक कुल 9 बार ओवरफ्लो हो चुका है. इस बार जवाई बांध 10वीं बार ओवरफ्लो हो सकता है.