राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र रहेगा हंगामेदार, विपक्ष कईं मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में जुटा, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजस्थान विधानसभा का जल्द शुरु होने वाला बजट सत्र इस बार भी बेहद हंगामेदार रहेगा. कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना रही  है. मनरेगा,कानून व्यवस्था और एसआईआर जैसे कई मुद्दों को विपक्ष सदन में उठाएगा और सरकार से जवाब मांगेगा. वहीं सदन के बाहर भी कांग्रेस ने विधानसभा घेराव जैसे प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

जनवरी माह के आखिर में राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आगाज होने जा रहा है. बजट सत्र के लिए कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाना शुरु कर दिया है. कांग्रेस  करीब एक दर्जन मुद्दों की फेहरिस्त तैयार कर रही है, जिन्हें वह जोरदार तरीके से सदन में उठाएगी. नेता प्रतिपक्ष,पीसीसी चीफ और सचेतक सहित अन्य विधायक फिलहाल इस रणनीति की कवायद में जुटे हुए हैं.

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र रहेगा हंगामेदार
विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति
कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक कई मुद्दों पर घेरेगी सरकार को
राष्ट्रीय,स्टेट औऱ स्थानीय मुद्दों की कांग्रेस बना रही है सूची
मनरेगा,SIR,जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और अऱावली जैसे मुद्दे उठाएगी कांग्रेस
कांग्रेस सरकार की जनहित योजनाओं को बंद करने पर मांगा जाएगा जवाब
बिगड़ी कानून व्यवस्था और अवैध बजरी खनन जैसे मुद्दे भी गूंजेंगे सदन में
किसानों की समस्याओं और बिजली-सड़क के मुद्दे पर मांगेंगे सरकार से जवाब
SIR के दौरान शिक्षकों के ट्रांसफर के मुद्दे को भी उठाएगी कांग्रेस
निकाय और पंचायत चुनाव समय पर नहीं कराने पर घेरेंगे सरकार को
मनरेगा के नए कानून के खिलाफ विधानसभा का किया जाएगा घेराव

इसके अलावा विधायक अपने क्षेत्र और अन्य मसलों पर सवालों के जरिए भी सरकार से जवाब मांगेंगे. कांग्रेस रणनीतिकारों ने सत्र के शुरु में ही जोरदार तरीके से सरकार को सदन में घेरने की प्लानिंग की है. इसके अलावा बजट पर चर्चा के दौरान भी तथ्यों सहित सरकार पर सवाल दागने की रणनीति बनाई जा रही है. फिलहाल नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ इस टास्क में जुटे हुए हैं. वहीं सत्र शुरु होने से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर अंतिम चर्चा भी सभी से होगी.

पिछला बजट सत्र भी गोविंद डोटासरा औऱ अन्य विधायकों के निलंबन के चलते काफी हंगामेदार रहा था. कांग्रेस विधायकों ने सदन में धऱने से लेकर बाहर सड़कों पर प्रदर्शन किया था. जिसके चलते कईं बार विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा था. अब देखना है कि इस बार कांग्रेस के हमलावर होने की स्थिति में सत्ता पक्ष किस तरह फ्लोर मैनेजमेंट करता है. 

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र रहेगा हंगामेदार
विपक्ष कईं मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में जुटा
सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस जुटी सत्ता पक्ष को घेरने में
मनरेगा,SIR,अरावली,ट्रांसफर और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे उठाएगी कांग्रेस
स्टेट लेवल के साथ स्थानीय मुद्दों पर मांगेंगे सरकार से जवाब
मनरेगा के नए कानून को लेकर किया जाएगा विधानसभा का घेराव