बहराइच में 35 गांवों में खौफ का माहौल, फिर आदमखोर भेड़िये ने किया अटैक, 55 साल के शख्स और 8 साल के बच्चे पर किया हमला

बहराइच में 35 गांवों में खौफ का माहौल, फिर आदमखोर भेड़िये ने किया अटैक, 55 साल के शख्स और 8 साल के बच्चे पर किया हमला

उत्तर प्रदेश: एक बार फिर उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये ने अटैक किया है. इस बार एक 8 साल के बच्चे और 55 साल के शख्स पर भेड़िये ने हमला किया है. इस हमले में दोनों घायल हो गए है. आपको बता दें कि बहराइच के 35 गांवों में आदमखोर भेड़ियों का खौफ का माहौल है. 

जानकारी के मुताबिक यूपी  के बहराइच में वन विभाग की घेराबंदी के बीच से एक बार फिर भेड़िया बच निकला. गांवों में गोले दागे गए, जिनकी आवाज सुनकर भेड़ियों ने लोकेशन बदली है. हरदी थाना के नाकाही में और मैकुपुरवा में भेड़िये ने एक बच्चे और एक बुज़ुर्ग को अपना निशाना बनाया है. यहां अब तक 4 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं, जबकि 2 भेड़िये अभी पकड़े जाने हैं.

आपको बता दें कि बहराइच में भेड़ियों ने 35 गांवों में खौफ का माहौल बना दिया है. यहां रात-रातभर लोग जागकर अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं. वन विभाग की ओर से लोगों को सुरक्षित रहने के बारे में भी बताया जा रहा है. इलाके में 6 भेड़ियों का एक झुंड घूम रहा था, जिनमें अब तक 4 पकड़े जा चुके हैं, वहीं 2 भेड़िये अभी पकड़े जाने बाकी हैं.