रियांबड़ी में बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में भिड़ंत, हादसे में दंपति की मौत, ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश

रियांबड़ी में बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में भिड़ंत, हादसे में दंपति की मौत, ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश

नागौर: नागौर के रियांबड़ी में बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में भिड़ंत हो गई. हादसे में दंपति की मौके पर मौत हो गई. पति भंवर सिंह और पत्नी पुष्पा कंवर ने दम तोड़ दिया.

बढ़ायली और भैंसड़ा कलां गांव के बीच की घटना बताई जा रही है. पादूकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों गांवों के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हुई. ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है.

नागौर के रियांबड़ी में बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक में भिड़ंत: 
-हादसे में दंपति की मौके पर मौत
-पति भंवर सिंह व पत्नी पुष्पा कंवर ने तोड़ा दम
-बढ़ायली और भैंसड़ा कलां गांव के बीच की घटना
-पादूकलां थाना पुलिस पहुंची मौके पर
-दोनों गांवों के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा
-ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश