नई दिल्ली: सोने-चांदी का आयात बढ़ने से व्यापार घाटा 13 माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. अमेरिका को निर्यात 12% घट गया. फिर भी निर्यात की रफ्तार बरकरार है. वाणिज्य विभाग के आंकड़े, वस्तु निर्यात 6.7% बढ़कर 36.38 अरब डॉलर है. लेकिन आयात 16.7% बढ़कर 68.53 अरब डॉलर होने से व्यापार घाटा बढ़ गया. पिछले वर्ष 24.65 अरब डॉलर था, इस वर्ष 32.15 अरब डॉलर व्यापार घाटा है.
आपको बता दें कि चांदी की कीमतों ने बाजार में तहलका मचा दिया है. मुंबई के जवेरी बाजार के ज्वैलर्स ने नए ऑर्डर लेना बंद किया है. धनतेरस और दिवाली पर लोग चांदी की जमकर बुकिंग कर रहे है. लेकिन मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने के कारण एडवांस बुकिंग बंद की.
वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत 53 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर है. जबकि मुंबई में चांदी पहली बार 2 लाख रुपए प्रति किलो के ऊपर पहुंची है. जयपुर सर्राफा बाजार में 10 ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत 2 हजार रुपए पार पहुंच गई है. जबकि गत वर्ष यही सिक्का 1,100 रुपए में मिल रहा था. जयपुर में बुधवार को चांदी 1,81,000 रुपए प्रति किलोग्राम रही.