UDH सेवा के अभियांत्रिकी संवर्ग के पदों में की बढ़ोतरी, वित्त विभाग ने दी मंजूरी, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः नगरीय विकास विभाग सेवा के अभियंताओं के कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू की वित्त विभाग से मंजूरी के बाद विभिन्न प्राधिकरण व नगर सुधार न्यासों में अभियांत्रिकी के पद निर्धारित कर दिए गए हैं. इस बारे में नगरीय विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिए. किस निकाय में कितन होंगे पद,किस पद में कितनी की गई है.

वित्त विभाग की मंजूरी के बाद नगरीय विकास विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू में अभियंताओं के कुल पदों की संख्या 1205 से बढ़ाकर 1404 हो गई है. सिविल शाखा के साथ विद्युत शाखा के पदों में भी बढ़ोतरी की गई है. सबसे अधिक बढ़ोतरी सहायक अभियंता सिविल के पदों में की गई है. आपको बताते हैं कि किन पदों में कितनी बढ़ोतरी की गई है.

मुख्य अभियंता के पद 9 से बढ़ाकर किए 10
अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद 8 से बढ़ाकर किए 17
अधीक्षण अभियंता सिविल के पद 36 से घटाकर किए 32
अधिशासी अभियंता सिविल के पद 104 से बढ़ाकर किए 138
AEN सिविल के पद 196 से बढ़ाकर किए 311
और JEN सिविल के पद 780 से बढ़ाकर किए 801
विद्युत शाखा के पदों में भी की गई है बढ़ोतरी
कुल पदों की संख्या 73 से बढ़ाकर की गई 95
अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद बढ़ाकर एक से किए दो
अधीक्षण अभियंता के पद बढ़ाकर 4 से किए 5
अधिशासी अभियंता के पद बढ़ाकर 12 से किए 16
सहायक अभियंता के पद 14 से बढ़ाकर किए 28
कनिष्ठ अभियंता के पद 42 से बढ़ाकर किए 44

प्रदेश भर में 12 विकास प्राधिकरण और सात नगर सुधार न्यास है. इन निकायों में तो अभियांत्रिकी के पदों की संख्या निर्धारित की ही गई है. साथ ही उद्योग विभाग के अधीन भिवाड़ी इंटीग्रेटेड डवलपमेंट ऑथोरिटी (BIDA)में एक्स कैडर के पद भी निर्धारित किए गए हैं. अधिकतर निकायों में पदों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. आपको बताते हैं कि किस निकाय में कितने पद बढ़ाए गए हैं.

UDHसेवा के अभियंताओं के लिए बड़ी खबर
वित्त विभाग ने अभियंताओं के कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू को दी मंजूरी
इस मंजूरी के बाद अब UDH ने जारी किए आदेश
इसके तहत प्रदेश के सात विकास प्राधिकरण और
19 यूआईटी में अभियंताओं के पद किए गए हैं निर्धारित
जेडीए में 56 पदों  बढ़ोतरी करते हुए कुल पद किए 751
जोधपुर विकास प्राधिकरण में 5 पदों की बढ़ोतरी करते हुए कुल पद किए 98
अजमेर विकास प्राधिकरण में एक पद की बढ़ोतरी करते हुए कुल पद निर्धारित किए  यथावत रखे गए 63
कोटा विकास प्राधिकरण में 22 पदों की बढ़ोतरी कर कुल पद किए 109
उदयपुर विकास प्राधिकरण में 25 पदों की बढ़ोतरी करते हुए कुल पद निर्धारित किए 66
बीकानेर विकास प्राधिकरण में 18 पद बढ़ाते हुए कुल पद निर्धारित किए 50
भरतपुर विकास प्राधिकरण में 20 पद बढ़ाते हुए कुल पद निर्धारित किए 50
भीलवाड़ा यूआईटी में 5 पद बढ़ाकर कुल पद निर्धारित किए 40
अलवर यूआईटी में 10 पद बढ़ाकर कुल पद निर्धारित किए 42
चित्तौड़गढ़ यूआईटी में 3 पद बढ़ाकर कुल पद निर्धारित किए 10
श्रीगंगानगर यूआईटी में 5 पद बढ़ाकर किए कुल 19 पद
आबू यूआईटी में 4 पद बढ़ाकर किए कुल 9 पद
सीकर यूआईटी में 9 पद बढ़ाकर कुल पद निर्धारित किए 16
सवाई माधोपुर यूआईटी में 2 पद बढ़ाकर कुल पद निर्धारित किए 9
बाड़मेर यूआईटी में 2 पद बढ़ाकर किए कुल पद निर्धारित किए 9
जैसलमेर यूआईटी में 2 पद बढ़ाकर कुल पद निर्धारित किए 10
पाली यूआईटी में 2 पद बढ़ाकर कुल पद निर्धारित किए 9
दौसा यूआईटी में 4 पद बढ़ाकर किए कुल 7 पद
बालोतरा यूआईटी में 4 पद बढ़ाकर किए कुल 7 पद
भिवाड़ी इंटीग्रेटेड डवलपमेंट ऑथोरिटी (BIDA)में पूर्ववत रखे गए 10 पद      

शहरों के विकास की भावी आवश्यकता का आकलन करते हुए वित्त विभाग ने मामले में नगरीय विकास विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव का मूल्यांकन किया था. इसके बाद ही प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. जानकारों के अनुसार जेडीए सेवा के अधीक्षण अभियंताओं की मांग पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता सिविल के बाद में चार और पद जोड़े गए. इसके चलते अधीक्षण अभियंताओं के चार पद घटाए गए.