नई दिल्ली: विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है. 73 वर्षीय पद्मविभूषण जाकिर हुसैन ने सेन फ्रांसिसको में अंतिम सांस ली है. 9 मार्च 1951 को मुंबई उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म में हुआ था.
मुंबई के माहिम स्थित सेंट माइकल स्कूल से जाकिर हुसैन की प्रारंभिक शिक्षा हुई थी. इसके अलावा मुंबई के ही सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. जाकिर हुसैन ने सिर्फ 11 साल की उम्र में अमेरिका में पहला कॉन्सर्ट किया था.
1973 में उन्होंने अपना पहला एल्बम 'लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड' लॉन्च किया था. 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजे गए थे. विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन को तीन ग्रैमी अवॉर्ड मिल चुके हैं. जाकिर हुसैन के पिता अल्लाह रक्खा भी मशहूर तबला वादक थे.
विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन
— First India News (@1stIndiaNews) December 15, 2024
73 वर्षीय पद्मविभूषण जाकिर हुसैन ने सेन फ्रांसिसको में ली अंतिम सांस, 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था....#FirstIndiaNews #ZakirHussain pic.twitter.com/Q4O0sF3Thd