UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने किया लागू

Uttarakhand News:  उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC ) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया. उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने इसे आज लागू कर दिया. आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से साल 2022 के चुनाव में उत्तराखंड की जनता से किया प्रमुख वादा आज पूरा कर दिया. इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट की पहली ही बैठक में UCC प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. 

बैठक में UCC का मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति के गठन पर मुहर लगाई थी. SC की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में एक्सपर्ट कमेटी बनी थी.  कमेटी ने 2 फरवरी 2024 को चार खंडों में तैयार अपनी विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी है. रिपोर्ट के आधार पर 7 फरवरी को विधानसभा के विशेष सत्र में UCC विधेयक पारित हुआ और उसके एक माह बाद 12 मार्च 2024 को राष्ट्रपति ने भी विधेयक को अपनी मंजूरी दी. 

UCC अधिनियम बनने के बाद पूर्व CS शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन हुआ. कमेटी द्वारा तैयार UCC क्रियान्वयन के लिए नियमावली को राज्य मंत्रिमंडल ने भी मंजूरी दी. आज उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन जाएगा. असम सहित कई राज्य उत्तराखंड UCC को मॉडल के रूप में अपनाने की इच्छा जता चुके हैं.