वी.श्रीनिवास होंगे राज्य के नये मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार ने जारी किए मुख्य सचिव बनने के आदेश

वी.श्रीनिवास होंगे राज्य के नये मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार ने जारी किए मुख्य सचिव बनने के आदेश

जयपुर : वी.श्रीनिवास राजस्थान के नये मुख्य सचिव होंगे. राजस्थान सरकार ने मुख्य सचिव बनने के आदेश जारी कर दिए हैं. वी.श्रीनिवास कल  मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे. वी.श्रीनिवास 1989 बैच, राजस्थान कैडर के सीनियर IAS अफसर हैं.

वी.श्रीनिवास दिल्ली से कल सुबह 11:30 बजे की फ्लाइट से जयपुर पहुंचेंगे, दोपहर 3 बजे मुख्य सचिव कार्यालय में चार्ज का आदान-प्रदान होगा. सुधांश पंत  वी.श्रीनिवास को सीएस पद का चार्ज सौंपेंगे. साथ ही अध्यक्ष, राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड उदयपुर मुख्य आवासीय आयुक्त, दिल्ली पद का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. 

वी.श्रीनिवास जोधपुर और पाली में कलेक्टर, आयोजना, राजस्थान सरकार में आयोजना,विज्ञान प्रौद्योगिकी,परिवार कल्याण में सचिव और अजमेर कर बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं. जिसके बाद दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय में डीएस पद से प्रतिनियुक्ति हुई. 

2001 में दिल्ली में केंद्रीय विदेश मंत्री के और 2002 में केंद्रीय वित्त मंत्री के निजी सचिव रहे. केंद्रीय टेक्सटाइल और फिर संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव रह चुके हैं.