नई दिल्ली: उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है. मानसून अब लगभग विदा हो चुका है, लेकिन जाते-जाते मौसम में बड़ा बदलाव कर गया है. पहाड़ों में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है, जिससे मैदानी इलाकों तक ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज 7 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मैदानी राज्यों दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी तेज हवाएं और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
उत्तर और पूर्व भारत में ठंड ने दी शुरुआती दस्तक:
दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल में भी बीते 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्टूबर की शुरुआत में ही ठंड का एहसास होना आम बात नहीं है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग ही मिजाज दिखा रहा है.
पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन:
उत्तर भारत के ऊंचाई वाले क्षेत्रों - विशेषकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर -में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है. बर्फबारी का असर अब मैदानी राज्यों में भी दिख रहा है, जहां सुबह-शाम ठंडी हवाएं चल रही हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
तापमान में आएगी और गिरावट:
मौसम विभाग का अनुमान है कि 8 से 10 अक्टूबर के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इससे लोगों को और ज्यादा ठंड का एहसास होगा.पूर्वोत्तर राज्यों - असम, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम -में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों -केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक -में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है.