लॉन्ग वीकेंड में सफारी बंद होने से वन्य जीव प्रेमियों में निराशा ! रणथंभौर, सरिस्का, विषधारी.. तीनों ही टाइगर रिजर्व में सफारी बंद

लॉन्ग वीकेंड में सफारी बंद होने से वन्य जीव प्रेमियों में निराशा ! रणथंभौर, सरिस्का, विषधारी.. तीनों ही टाइगर रिजर्व में सफारी बंद

जयपुर : लॉन्ग वीकेंड में सफारी बंद होने से वन्य जीव प्रेमियों में निराशा काफी ज्यादा निराशा है. अब रणथंभौर, सरिस्का, विषधारी तीनों ही टाइगर रिजर्व में सफारी बंद कर दी गई हैं.

तालछापर, कुंभलगढ़, माउंट आबू, खेतड़ी बांसियाल, बीड झुंझुनूं, जयसमंद, झालाना, आमागढ़ और सज्जनगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी तेज बारिश के चलते वन विभाग ने 19 अगस्त तक सफारी पर रोक लगा रखी है. 

हालांकि बारिश का प्रभाव दो-तीन दिन रणथंभौर में ही देखने को मिला था. बावजूद इसके प्रदेश में सभी वाइल्डलाइफ सफारी पर रोक लगा दी है. सफारी ऑपरेटर्स ने राखी पर लॉन्ग वीकेंड के लिए भारी बुकिंग ले रखी थी. 

अब एडवांस बुकिंग कैंसिल हो गई है और रूटिंग बुकिंग पर भी पाबंदी लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. इससे लॉन्ग वीकेंड पर वाइल्डलाइफ सफारी के इच्छुक वाइल्डलाइफ टूरिस्ट भी निराश हैं.

बारिश के दौरान रणथंभौर, जवाई, कुंभलगढ़, गरड़िया महादेव और उदयपुर टूरिस्ट के लिए भारी डिमांड में रहता है. बता दें कि वाइल्डलाइफ सफारी पर राजस्थान में एक सप्ताह की रोक लगी हुई है.