जबरन घर में घुसकर महिला की हत्या कर लूट की वारदात, शहर में करवाई गई कड़ी नाकाबंदी

जयपुरः जयपुर में जबरन घर में घुसकर महिला की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. विद्याधर नगर थाना इलाके की ये घटना है जहां दो अज्ञात युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया मौके पर पहुंचे. 

मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. महिला को बंधक बनाकर वारदात की गई. और फिर उसकी हत्या कर दी गई. ऐसे में मामले की सूचना पर पुलिस ने शहर में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है. CCTV फुटेज में दो अज्ञात बदमाश दिख रहे है. जिसको लेकर अब बदमाशों की तलाश की जा रही है.