विश्व वानिकी दिवस; मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- वन हमारे जीवन का आधार है

विश्व वानिकी दिवस; मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- वन हमारे जीवन का आधार है

जयपुर : विश्व वानिकी दिवस के मौक पर RIC में चल रहा राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह प्रकृति संरक्षण के हमारी जिम्मेदारी को याद दिलाता हैं. वन हमारे जीवन का आधार है.

वानिकी दिवस की थीम फॉरेस्ट एंड फूड रखी गई है. प्रकृति का महत्व बहुत बड़ा है. देखकर, पढ़कर, सुनकर ही हम तीनों जिज्ञासाओं को समझते हैं. हम जब घने जंगलों की कहानी सुनते हैं. तो मन की जिज्ञासा उत्पन्न होती ही और वही हमें वनों से जोड़ती हैं. हमारी नदियां, हमारे पहाड़, हमारे पहाड़ से छेड़खानी होती है. नदियां सूख रही हैं, पहाड़ तोड़े जा रहे और वन काटे जा रहे हैं. हमे इन्हें बचाना हैं.

अमृता देवी के बलिदान को याद किया जाए. हमारी संस्कृति में नदी, पहाड़ व पेड़ों को पूजा जाता हैं. हमें प्रकृति में सहभागिता बढ़ानी है. हमें सोचना होगा आने वाली पीढ़ी को हम क्या देकर जा रहे हैं. आने वाली पीढ़ी को पौधरोपण की सौगात दीजिए. फल-फूल और छाया देनी वाली प्रकृति का संरक्षण करें. वन मित्रों को उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित किया.

Advertisement