जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आज 'युवा संसद' की शुरुआत होगी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर विधानसभा में युवा संसद होगी. दो दिवसीय युवा संसद की शुरुआत आज से होगी.
राष्ट्रीय पर्यावरण के विधेयक पर देश के युवा विधानसभा में चर्चा करेंगे. विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों के युवा विधानसभा में बैठ कर दो दिन चर्चा करेंगे. इससे युवाओं को राजनीति में कार्य करने का प्रोत्साहन मिलेगा.
स्पीकर वासुदेव देवनानी, राष्ट्र मंडल संसदीय संघ के सचिव संदीप शर्मा सम्बोधित करेंगे. स्टूडेंट फॉर डवलपमेंट की राष्ट्रीय समन्वयक पायल राय और आशीष चौहान मौजूद रहेंगे.
#Jaipur: राजस्थान विधानसभा में आज 'युवा संसद'
— First India News (@1stIndiaNews) January 24, 2025
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर विधानसभा में युवा संसद, दो दिवसीय युवा संसद की शुरुआत आज से...#RajasthanWithFirstIndia @VasudevDevnani @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/1mzVk8yR3Y