08-02-20 02:08:00

दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान चल रहा है. सुबह से पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है. दिग्गज नेताओं ने भी घर से निकल कर मतदान किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. आप भी देखें तस्वीरें.

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने राजेंद्र नगर विधानसभा में अपना वोट डाला है.

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी वोट करने पहुंचीं.

वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी पीएम लाल कृष्ण आडवाणी ने औरंगजेब लेन स्थित एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. इस दौरान उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी उनके साथ मौजूद थीं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ राष्ट्रपति भवन में मौजूद राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में वोट डाला.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अपनी पत्नी के साथ वोट करने पहुंचे.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी वोट करने पहुंचे.