21-06-25 10:32:00
जैसलमेर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर दौरे पर है. खुहड़ी में राज्यस्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज पूरी दुनिया में योग दिवस का कार्यक्रम हुआ.
स्वस्थ रहना जीवन की परंपरा है. यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश,प्रदेश आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुहड़ी के मखमली धोरों पर राज्यस्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम पर योगाभ्यास हुआ.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि PM मोदी ने योग को विश्व पटल पर पहुंचाया.
योग से मन को शांति मिलती है. योग में परंपरा और आधुनिकता दोनों है. योग से तनाव को दूर कर सकते हैं. हमने जैसलमेर के विकास को प्राथमिकता दी है.
इस वर्षा काल में हम 10 करोड़ पौधे लगाने जा रहे हैं. योग दिवस के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया.