ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में 19वीं G-20 समिट, कल पीएम मोदी सहित बाकी वर्ल्ड लीडर्स वेन्यू पर पहुंचे

ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में 19वीं G-20 समिट, कल पीएम मोदी सहित बाकी वर्ल्ड लीडर्स वेन्यू पर पहुंचे

नई दिल्ली: ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में 19वीं G-20 समिट हो रही है. दो दिवसीय G-20 समिट का आज समापन होगा. कल पहले दिन पीएम मोदी और बाकी वर्ल्ड लीडर्स वेन्यू पर पहुंचे.

जहां पीएम मोदी का ब्राजीली राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा और उनकी पत्नी ने  स्वागत किया. G-20 समिट के पहले सेशन का मुद्दा था 'भुखमरी और गरीबी के खिलाफ एकजुटता.

पहले सेशन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को बधाई देते हुए कहा कि ब्राजील ने अपनी अध्यक्षता में नई दिल्ली समिट में लिए फैसले को आगे बढ़ाया है.

G-20 समिट में प्रधानमंत्री मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात हुई. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मौजूद रहे. मुलाकात के बाद PM मोदी ने लिखा बाइडेन से मिलकर हमेशा खुशी मिलती है. आज प्रधानमंत्री मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात हो सकती है.