2 दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ, CM भजनलाल शर्मा ने कहा- साइबर क्राइम राक्षस जैसा सामने खड़ा है

2 दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ, CM भजनलाल शर्मा ने कहा- साइबर क्राइम राक्षस जैसा सामने खड़ा है

जयपुरः RIC में आज से 2 दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है. कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जनवरी में DGP-IG कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई. किसी भी कार्यक्रम के पीछे कोई न कोई हित होता है. हम सौभाग्यशाली हैं जो हमें मौका मिला. मेहनत आप ने की, सब लोग मन से लगे, लेकिन आप ने इसे सफल किया. 

एक-एक अधिकारी काम में लगा हुआ था, लेकिन आप ने इसे सफल किया. जब राजस्थान की सराहना हुई तो मुझे बहुत अच्छा लगा. इस कार्यशाला के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद. हमें अपराध का तोड़ निकालकर उसे रोकना होगा. आज हमारे सामने चुनौतियां भी कम नहीं है. हम साधन और संसाधनों के बिना भी काम नहीं कर सकते है. आधुनिक संसाधन और तकनीक की मदद से अपराध पर अंकुश लगाना है. एंटी गैंगस्टर्स और SIT ने प्रदेश में बहुत शानदार काम किया है. लक्ष्य तय करने से पहले हमें पूरा होमवर्क करना होगा. 

सीएम ने आगे कहा कि 2 दिन चलने वाली कॉन्फ्रेंस में बहुत कुछ विषय पर चर्चा होनी है, अपराधी हमसे आगे है. अब हमें उससे कई कदम आगे चलना सोचना है. हम साधन और संसाधन चाहिए, उनके लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. कॉल ऐसे आते हैं जिनका पता नहीं लगता, उनकी जांच करने में दिक्कत आती है. चुनाव जीतने के बाद हमने दो घोषण की थी-1. राजस्थान को अपराध मुक्त करने की जो अपराधी राजस्थान आते हैं उनके लिए एंटी गैंगस्टार फोर्स का गठन किया.

SIT का भी घटन किया दोनों ने शानदार काम किया. हमारे सामने बहुत चुनौती है, धार्मिक घटना से जुड़े मामले भी आते है, मेवाड़ उदयपुर जैसा उनसे भी बेहतरीन तरीके से उससे निपटा गया. साइबर क्राइम राक्षस जैसा सामने खड़ा है. सावधानी के लिए लिखा भी जाता है. जैसे नकली सोने से सावधान, फिर भी ऐसा होता है. फिर कहते है कि सोने की जगह पीतल बेच गया.

आपने भी तो धोखा दिया, आपने कम पैसे में सोना लेना चाह रहे थे. तो ऐसा सोना खरीदने वाले भी अपराधी हैं. मन में जो जज्बा लेकर आप आये थे. उसी जज्बे के साथ काम करें अच्छा काम होता है तो लोग सिर आंखों पर बैठा लेते हैं. कुछ गलत हो जाये तो लोग वो भी बोल देते हैं जो आपने कभी नहीं सुना होगा.