Nepal Bus Accident: नेपाल बस हादसे में अब तक 27 की मौत, बस में चालक समेत 43 लोग थे सवार

Nepal Bus Accident: नेपाल बस हादसे में अब तक 27 की मौत, बस में चालक समेत 43 लोग थे सवार

नई दिल्ली: नेपाल बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है. बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. नेपाल बस हादसे में जान गंवानों वालों में अधिकतर यात्री महाराष्ट्र के थे, मरने वालों में से 24 शवों की पहचान हुई जो कि महाराष्ट्र के रहने वाले थे.

बता दें कि भारतीयों को लेकर काठमांडू जा रही यूपी नंबर की बस हादसे का शिकार हुई थी. हाईवे से गुजर रही बस अनियंत्रित होकर मर्स्यांगदी नदी में गिरी थी. बस में चालक समेत 43 लोग सवार थे. 

अब सभी शवों को आज इंडियन एयरफोर्स के विमान से महाराष्ट्र लाया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में हुए बस हादसे पर गहरा दुख जताया है. पीएम मोदी ने X पोस्ट पर लिखा कि नेपाल के तनहुन जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारतीय दूतावास प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.गौरतलब है कि पिछले माह भी नेपाल के त्रिशुल नदी में 2 बसें गिरी थीं.