राजस्थान की किसी भी झील से प्राप्त 50% आय की जाएगी खर्च, मत्स्य पालन, नौकायन और तैराकी के माध्यम से आय बढ़ाने का किया गया फैसला

राजस्थान की किसी भी झील से प्राप्त 50% आय की जाएगी खर्च, मत्स्य पालन, नौकायन और तैराकी के माध्यम से आय बढ़ाने का किया गया फैसला

जयपुरः राजस्थान की किसी भी झील से प्राप्त 50% आय खर्च की जाएगी. उसी झील के संरक्षण व विकास पर खर्च की जाएगी. जिसको लेकर झील विकास प्राधिकरण की हाल ही में हुई बैठक में फैसला किया गया है. इसके अनुसार शेष 50%राशि प्राधिकरण के खाते में जमा होगी. 

खाते में जमा यह राशि राज्य की अन्य झीलों के संरक्षण,सर्वेक्षण और झीलों के विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी. झीलों में मत्स्य पालन,नौकायन और तैराकी के माध्यम से आय बढ़ाने का फैसला किया गया है. 

प्राधिकरण ने झीलों के संरक्षण व विकास,सर्वे और रिकॉर्ड कार्य के लिए प्रदेश के वित्त विभाग को पत्र भेजा था. प्राधिकरण को 18 करोड़ रुपए की राशि देने के लिए पत्र भेजा था.