जयपुरः मौसमी बीमारियों के बीच 600 डॉक्टर्स की नौकरी पर संकट छा गया है. बात प्रदेश में अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस(UTB) पर लगे चिकित्सकों की सेवा से जुड़ी है. पिछले लंबे समय से प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में 630 UTB डॉक्टर्स कार्यरत है. 31 मार्च 2025 को इन चिकित्सकों को छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया था. विभागीय आदेश के मुताबिक 30 सितम्बर को डॉक्टर्स का सेवाकाल समाप्त हो चुका है.
ऐसे में फील्ड में तैनात इन UTB डॉक्टर्स की सेवा समाप्ति के आदेश की कवायद शुरू है. इस हालात में अपने आगामी कार्यकाल को लेकर डॉक्टर्स असमंजस में है. डॉक्टर्स का तर्क ये कि मौसमी बीमारियों का सीजन चल रहा है. एक तरफ डॉक्टर की कमी बताकर UTB डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई जा रही है. वहीं दूसरी ओर सेवाकाल को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है. सभी UTB डॉक्टर ने कार्यकाल को लेकर जल्द से जल्द स्थिति साफ करने की मांग उठाई है.