महाराष्ट्र में शिरोडा-वेलागर बीच पर 8 पर्यटक डूबे, कर्नाटक के बेलगाम से घूमने आए थे पर्यटक, हादसे में से 4 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र में शिरोडा-वेलागर बीच पर 8 पर्यटक डूबे, कर्नाटक के बेलगाम से घूमने आए थे पर्यटक, हादसे में से 4 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शिरोडा-वेलागर बीच पर 8 पर्यटक डूब गए. कर्नाटक के बेलगाम से पर्यटक घूमने आए थे. कल शाम करीब 4:30 बजे समुद्र में सभी लोग नहाने उतरे थे.  हादसे में से 4 लोगों की मौत हुई. 

एक युवती को बचाया गया, 3 की तलाश जारी है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार से है. कर्नाटक से आए लोग सिंधुदुर्ग में अपने रिश्तेदारों के यहां पर रुके थे. जिस बीच पर हादसा हुआ, वो मुंबई से लगभग 490 किलोमीटर दूरी पर था.

महाराष्ट्र में शिरोडा-वेलागर बीच पर 8 पर्यटक डूबे: 
-कर्नाटक के बेलगाम से घूमने आए थे पर्यटक 
-कल शाम करीब 4:30 बजे समुद्र में नहाने उतरे थे सभी लोग 
-हादसे में से 4 लोगों की हुई मौत
-एक युवती को बचाया गया, 3 की तलाश जारी 
-हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार से
-कर्नाटक से आए लोग रुके थे सिंधुदुर्ग में अपने रिश्तेदारों के यहां पर 
-जिस बीच पर हादसा हुआ, वो मुंबई से लगभग 490 किलोमीटर दूरी पर