नई दिल्ली: हांगकांग एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान हादसा हुआ. लैंडिंग करते समय रनवे से फिसलकर कार्गो प्लेन बोइंग 747 समुद्र में जा गिरा. हादसे में एयरपोर्ट पर एक गाड़ी में सवार 2 लोगों की मौत हो गई.
वहीं विमान में सवार 4 क्रू मेंबर्स सुरक्षित, अस्पताल में उपचार चल रहा है. UAE से आया विमान अलसुबह करीब 3 जकर 50 मिनट पर लैंडिंग कर रहा था. फ्लाइट नंबर EK9788 ने एमिरेट्स स्काईकार्गो के लिए UAE से उड़ान भरी थी. एयरपोर्ट के रनवे को बंद किया. सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए.
हांगकांग एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान हादसा:
-लैंडिंग करते समय रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा कार्गो प्लेन बोइंग 747
-हादसे में एयरपोर्ट पर एक गाड़ी में सवार 2 लोगों की मौत
-वहीं विमान में सवार 4 क्रू मेंबर्स सुरक्षित, अस्पताल में चल रहा उपचार
-UAE से आया विमान अलसुबह करीब 3 जकर 50 मिनट पर कर रहा था लैंडिंग
-फ्लाइट नंबर EK9788 ने एमिरेट्स स्काईकार्गो के लिए UAE से भरी थी उड़ान
-एयरपोर्ट के रनवे को किया बंद, सरकार ने हादसे की जांच के दिए आदेश