जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की आमने-सामने की भिड़ंत, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की आमने-सामने की भिड़ंत, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

जोधपुर (राजीव गौड़): राजस्थान के जोधपुर जिले में अरना झरना के पास मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया. ट्रक और बस की आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दर्दनाक हादसे में कुल 20 लोगों के प्रभावित होने की पुष्टि की गई है.

अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने हादसे में 4 मौतों और 16 घायलों की आधिकारिक पुष्टि की है. सभी घायलों को तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों की टीम घायलों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. हादसे का शिकार हुए सभी यात्री गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो रामदेवरा में दर्शन कर जोधपुर के रास्ते गुजरात लौट रहे थे.

मंगल के दिन घटी इस अमंगल घटना से यात्रियों के परिजन और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं,पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश स्वयं मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचकर घायलों के उपचार और व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं, प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने फोन पर प्रशासन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं. बीजेपी नेता शिवकुमार सोनी के माध्यम से मृतकों और घायलों की विस्तृत जानकारी जुटाई गई है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी पूरे मामले को लेकर प्रशासन से रिपोर्ट ली और अस्पताल प्रशासन को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. 

हादसे के बाद मौके पर संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह और जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल मौके पर पहुंचे और मरीजों की कुशलक्षेम पूछने के साथ ही अस्पताल अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित को बेहतर इलाज के संबंध में निर्देश भी दिए.वहीं प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने भी जिला कलेक्टर से फोन पर मरीजों की कुशलक्षेम पूछने के साथ ही इलाज के संबंध में जानकारी ली. वहीं फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है, जबकि प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिला रहा है.