जयपुरः जयपुर ACB स्पेशल यूनिट ने सीकर में बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर को ट्रैप किया है. दीपक अग्रवाल को 25 हजार की घूस लेते दबोचा है.
मासिक बंधी और ट्रांसफर करने की एवज में घूस मांगी थी. ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर टीम ने अपनी कारवाई को अंजाम दिया. ACB ASP महावीर प्रसाद ने कार्रवाई को अंजाम दिया. डीआईजी अनिल कयाल के निर्देशन पर कार्रवाई हुई.