जयपुर: नववर्ष के पहले दिन ACB ने धमाका किया है. सवाई माधोपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला उद्योग केंद्र के UDC को ट्रैप किया है. ACB ने सूर्यप्रकाश को 25 हजार की घूस लेते दबोचा है.
अनुदान की एवज में घूस मांगी थी. IG राजेश सिंह के सुपरविजन में ASP ज्ञानसिंह चौधरी ने कार्रवाई को अंजाम दिया. DG गोविंद गुप्ता, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई हुई.
नववर्ष के पहले दिन ACB का धमाका:
-सवाई माधोपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई
-जिला उद्योग केंद्र का UDC ट्रैप
-ACB ने सूर्यप्रकाश को 25 हजार की घूस लेते दबोचा
-अनुदान की एवज में मांगी थी घूस
-IG राजेश सिंह के सुपरविजन में ASP ज्ञानसिंह चौधरी ने दिया कार्रवाई को अंजाम
-DG गोविंद गुप्ता, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई