जयपुरः 7 IAS को अतिरिक्त प्रभार मिला है. IAS रवि जैन CEO आमेर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. IAS अनुपमा जोरवाल को सांख्यिक विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है.
इसके अलावा IAS केएल स्वामी को कमिश्नर सिविल डिफेन्स का अतिरिक्त चार्ज, IAS शाहीन अली खान को डायरेक्टर IEC का अतिरिक्त चार्ज, IAS राजेंद्र कुमार वर्मा को डायरेक्टर अल्पसंख्यक विभाग का अतिरिक्त प्रभार, IAS डॉ.अमित यादव को कलेक्टर डीग का अतिरिक्त प्रभार और IAS वंदना सिंघवी को कमिश्नर उपनिवेशन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
#Jaipur: 7 IAS को अतिरिक्त प्रभार
— First India News (@1stIndiaNews) September 9, 2024
IAS रवि जैन CEO आमेर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज, IAS अनुपमा जोरवाल को सांख्यिक विभाग का अतिरिक्त चार्ज...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/P8Yc7S6xGL