जयपुर (सत्यनारायण शर्मा): राजधानी जयपुर में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम किए है. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले जश्न को देखते हुए रेलवे स्टेशन,मंदिर,मॉल,बस स्टैण्ड सहत प्रमुख स्थलो पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा.इस बार जयपुर पुलिस की ओर से एक विशेष नवाचार किया गया है. इसके तहत शहर के सभी होटल्स,बार और क्लब संचालको को अपने अपने ग्राहको को वापिस जाते समय बिल के साथ तीन बाई तीन इंच की गुलाबी रंग की स्लिप भी देनी होगी.जिस पर लिखा होगा.शराब पीकर वाहन ना चलावे.
नववर्ष की पूर्वसंध्या पर सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त:
-जयपुर पुलिस ने की तैयारिया पूरी
-सभी होटल्स,बार और क्लब संचालको को महिला सुरक्षा का रहना होगा विशेष ध्यान
-लोगो को बिल के साथ मिलेगी शराब पीकर वाहन ना चलावे लिखी हुई स्लिप
-पुलिस की मोबाइल पार्टी शहर की सडको पर करेगी करेगी गश्त
-नशे में वाहन चलाने वालो के वाहनो को किया जाएगा जब्त
-शहर के मुख्य क्लबो में मौजूद रहेंगे पुलिस के नोडल अधिकारी
-अभय कमांड सेंटर के जरिए रखी जाएगी नजर
जयपुर पुलिस की ओर से नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारिया पूरी कर ली गई है. क्रिसमस से शुरू हुए वीक को पुलिस ने फेस्टिवल वीक नाम दिया है और इसी के अुनसार शहर में सुरक्षा की तैयारिया की गई है.शहर में लगातार पर्यटको की संख्या बढती ही जा रही है.ऐसे में शहर की होटल्स और रेस्टोरेंट्स ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर कई थीम तैयार की है.
माना जा रहा है की इस बार शहर में नववर्ष की पूर्व पर शानदार जशन का माहौल होगा.जश्न में शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर विशेष इंतजामात किए गए है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश की ताने तो के तमाम होटल पर्यटको से फुल है. ऐसे मेंं शहर की सभी होटल्स को पर्याप्त पार्किंग पैलेस और सुरक्षा व्यव्थ्सा मुहैया करवाने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही लोगो को शराब पीकर वाहन ना चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
हालांकि पुलिस प्रशाासन की ओर से नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम किए गए है, लेकिन फिर भी सभी लोगो को यह सोचना होगा की नववर्ष की पूर्वसंध्या पर मनाए जाने वाले जश्न में वे नशे से बचे और अगर शराब का सेवन करना भी हो तो उसके बाद वे वाहन नाचलावे, जिससे की वे और उनका परिवार सुरक्षित रह सके.