जोधपुर: एम्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने बड़ी सर्जरी को अंजाम दिया है. बाड़मेर में NSG कमांडो के हमले में युवक के दोनों हाथ कट गए थे. हाथ के पंजों को जोधपुर एम्स के डॉक्टरों ने फिर से जोड़ा. घायल हरलाल को 18 सितंबर को सुबह करीब 4:15 बजे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया था. डॉक्टरों ने 10 घंटे ऑपरेशन कर उसके दोनों हाथों के कटे पंजों को जोड़ा. युवक के दाएं हाथ का पंजा कलाई से कटकर अलग हो गया था.
बाएं हाथ में भी था फ्रैक्चर और कलाई की नसें भी कटी, अब हरलाल की हालत स्थिर है. बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र में 17 सितंबर को विवाद हुआ था. शराब कारोबारी और उसके दो साथियों को रास्ते में घेरकर हमला किया. नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) कमांडो चंपालाल और उसके दोस्तों ने हमला बोला. घटना में शराब कारोबारी की मौत हो गई थी. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाड़मेर से जोधपुर एम्स रेफर किया गया था.