अमेरिका में बर्फीले तूफान को लेकर अलर्ट, 17 राज्यों में बर्फीले तूफान का असर, ट्रंप ने 10 राज्यों में किया इमरजेंसी का ऐलान

अमेरिका में बर्फीले तूफान को लेकर अलर्ट, 17 राज्यों में बर्फीले तूफान का असर, ट्रंप ने 10 राज्यों में किया इमरजेंसी का ऐलान

नई दिल्ली: अमेरिका में बर्फीले तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया. इस की वजह से कई इलाकों में भारी बर्फबारी, ओले गिरने और कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है. यह भीषण विंटर स्टॉर्म अमेरिका के कई हिस्सों में फैल चुका है और लगभग 17 राज्यों में मौसम आपातकाल घोषित किया गया है. यहां भारी बर्फबारी, तेज़ हवाएँ और बेहद ठंडे तापमान का सामना किया जा रहा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई राज्यों के लिए इमरजेंसी की घोषणा की है ताकि फेडरल और राज्य सरकार आपदा राहत कार्य बेहतर तरीके से कर सकें. इसके तहत आपदा प्रबंधन एजेंसियों को संसाधन मुहैया कराने का अधिकार दिया गया है.

इस बर्फीले तूफान के चलते भारी बिजली की मांग और खराब मौसम से बिजली नेटवर्क पर दबाव बढ़ा है, जिससे अमेरिका के 100,000 से अधिक घरों में बिजली गुल हो गई है और बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. अमेरिका में इस तूफान की वजह से हजारों उड़ानें प्रभावित हुई हैं.  अमेरिका में 4,000 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं.