श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 29 जून से शुरू हुई यात्रा में अब तक 4.51लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. पिछले साल 62 दिनों तक चली यात्रा में 4.45 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे.
#Srinagar: अमरनाथ यात्रा ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड
— First India News (@1stIndiaNews) July 29, 2024
29 जून से शुरू हुई यात्रा में अब तक 4.51लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, पिछले साल 62 दिनों तक चली यात्रा...#FirstIndiaNews #AmarNathYatra2024 #JammuKashmir pic.twitter.com/WGVKT3y9NT
इस साल 52 दिनों तक यात्रा जारी रहेगी. अमरनाथ श्राइन बोर्ड को 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. यात्रा श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को पूरी होगी.