नई दिल्लीः अमेरिका के जंगलों में भीषण आग लग गई है. जहां लॉस एंजिल्स और दक्षिण कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी है आग के कारण करीब 1000 इमारतें नष्ट हो चुकी है. जबकि अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 30 हजार लोगों को घर खाली करना पड़ा है.
आग का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक यह 15,800 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल चुकी है. कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने इमरजेंसी की घोषणा की है. दक्षिणी कैलिफोर्निया में पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट में आग लगी है.
पैसिफिक पालिसैड्स में हॉलीवुड सितारों के निवास है. हड़बड़ी में लोगों ने वाहन छोड़ पैदल भागते नजर आए और सड़कों पर जाम लग गया.
अमेरिका के जंगलों में आग बेकाबू
— First India News (@1stIndiaNews) January 9, 2025
लॉस एंजिल्स और दक्षिण कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग, आग के कारण करीब 1000 इमारतें हो चुकी नष्ट...#GavinNewsom #America #California pic.twitter.com/aL80cjrwl6