नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह ने आज (19 अप्रैल) को गांधीनगर में नामांकन पर्चा दाखिल किया.
पर्चा भरने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जनता ने अपार स्नेह दिया है. इस बार का चुनाव बेहद अहम है. 4 जून को 400 पार करना है. अगले 5 साल तेजी से विकास का लक्ष्य है. पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का चुनाव है.
10 साल यूपीए के गड्ढे भरने में लग गए. गांधीनगर के लिए बीजेपी ने बहुत काम किए हैं. बता दें कि गांधीनगर सीट पर 7 मई को वोटिंग होनी है. 2019 लोकसभा चुनाव में अमित शाह को गुजरात की गांधीनगर सीट से 8 लाख 90 हजार से अधिक वोट मिले थे.
अमित शाह ने नामांकन किया दाखिल
— First India News (@1stIndiaNews) April 19, 2024
गांधीनगर सीट से नामांकन किया दाखिल, पर्चा भरने के बाद गृह मंत्री ने कहा-, जनता ने अपार स्नेह दिया है, इस बार का चुनाव बेहद...#LokSabhaElections2024 #AmitShah #BJP @AmitShah @BJP4India pic.twitter.com/eKm3htI6ez