जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के डोडा में सेना की गाड़ी खाई में गिर गई. सेना की गाड़ी खाई में गिरने से 10 जवान शहीद हुए. हादसे में 7 जवानों के घायल होने की भी सूचना मिली. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, डोडा में एक दुखद सड़क हादसे में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ. हम अपने बहादुर सैनिकों की बेहतरीन सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.