अंता विधानसभा उपचुनाव-2025, मतदान समाप्ति समय से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार का शोर थमा

अंता विधानसभा उपचुनाव-2025, मतदान समाप्ति समय से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार का शोर थमा

बारांः अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 में मतदान समाप्ति समय से 48 घंटे पूर्व रविवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. इन 48 घंटों में सार्वजनिक सभाओं को प्रतिबंधित किया है. इस अवधि में जुलूस, चलचित्र, टेलीविजन या अन्य माध्यमों से प्रचार नहीं किया जा सकेगा. 

साथ ही लाउडस्पीकरों के माध्यम से भी प्रचार वर्जित रहेगा. वहीं इस अवधि में कोई भी राजनीतिक व्यक्ति जो उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है अथवा सांसद या विधायक नहीं है. वह उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद नहीं ठहर सकेगा.